राष्ट्रीय
एसिड अटैक मामले में शहाबुद्दीन को हाईकोर्ट ने दिया झटका
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/Mohammad-Shahabuddin-7397.jpg)
![Mohammad-Shahabuddin-7397](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/Mohammad-Shahabuddin-7397-300x200.jpg)
सीवान के तेजाब कांड के गवाह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत को दायर याचिका को पटना हाईकोर्ट ने नामंजूर कर दिया है. न्यायमूर्ति जितेन्द्र मोहन शर्मा की एकलपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इस जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था जिसे बुधवार को सुनाया गया.
तेजाब कांड के गवाह की हत्या पिछले वर्ष हुई थी इस मामले में शहाबुद्दीन को भी आरोपी बनाया गया था. उन्होनें पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी. कोर्ट ने निचली अदालत को यह निर्देश दिया है कि इस मामले की सुनवाई 9 महीने में पूरी करें.
मालूम हो कि निचली कोर्ट ने इस मामले में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी.