अजब-गजब

एसिड अटैक से पहले बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा खूबसूरत दिखती थी ये लड़कियां, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे

आज भारत में आए दिन एसिड अटैक के मामले सामने आते रहते हैं। आपको बता दें कि 1 साल में कम से कम 300 से 350 मामले दर्ज किए जाते हैं। आज भारत के बाजारों में खुलेआम एसिड बेचना मना है बावजूद इसके कुछ लोग इस नियम की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम एसिड बेच रहे हैं। जिसकी वजह से एसिड अटैक जैसी अपराधों को अंजाम देना लोगों के लिए और भी ज्यादा आसान हो जाता है। ज्यादातर एसिड अटैक लव अफेयर्स में धोखे दिए जाने के बाद ही किए जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही लड़कियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने जीवन में एसिड अटैक झेलने के बाद भी हार नहीं माना। तो चलिए जानते हैं और लड़कियों के बारे में…

रेशमा खान

ब्रिटेन की रहने वाली रेशमा के ऊपर उनके बर्थडे के दिन सल्फ्यूरिक एसिड से हमला किया गया था। आपको बता दें कि जिस वक्त वह लंदन में अपना बर्थडे मना रही थी उसी दौरान उनके ऊपर इस तरह के हमले किए गए। इस हमले से आहत होकर उन्होंने एसिड अटैक के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया।

लक्ष्मी अग्रवाल

जिस वक्त लक्ष्मी की उम्र महज 14 साल थी उसी दौरान एक 32 साल के युवक ने उनके ऊपर एसिड फेंक दिया था। जिससे कि उनका चेहरा पूरी तरह से जल गया। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करना शुरू किया। आपको बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करने के दौरान उन्होंने स्टॉप एसिड अटैक नामक एक एनजीओ की स्थापना की।

मोनिका सिंह

मोनिका सिंह जब अपने माता-पिता के पास मिलने के लिए लखनऊ गई थी उसी दौरान उनके किसी दुश्मन ने उनके ऊपर तेजाब से भरी बाल्टी फेंक दी थी। जिससे कि उनकी यह खुशी मातम में बदल गई। पूरी तरह से चेहरे के जल जाने के बाद भी मोनिका सिंह ने अपने जीवन में कभी हार नहीं माना। एसिड अटैक का शिकार होने के बाद मोनिका ने अपना एक नया जीवन जीना शुरु किया। आपको बता दें कि मोनिका सिंह ने संयुक्त राष्ट्र महिला सशक्तिकरण समारोह में इस मुद्दे के ऊपर अपना भाषण भी दिया था।

रेशमा कुरैशी

उत्तर प्रदेश में जन्मी रेशमा कुरैशी पहले अपने परिवार के साथ मुंबई में रहा करती थी। परंतु जब एक बार रेशमा अपने पैतृक घर पहुंची तो वहां उनके बहनोई के साथ उनके साथियों ने मिलकर रेशमा के ऊपर एसिड अटैक कर दिया। जिससे कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से तबाह हो गई। जिंदगी के तबाह हो जाने के बावजूद उन्होंने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माना। आपको बता दें कि वर्ष 2015 में रेशमा एंडएसिडसेल की ब्रांड अंबेसडर भी थी। इसके साथ ही साथ उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैप वॉक भी किया।

Related Articles

Back to top button