मनोरंजन

एस्टन और माइला की शादी?

sadiलॉस एंजेलिस (एजेंसी)। हॉलीवुड कलाकार एस्टन कचर और माइला क्यूनिस कथित तौर पर जल्द ही सगाई कर सकते हैं। वेबसाइट ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से कहा  ‘‘वे शादी करने और बच्चों के बारे में बात करते हैं। उनकी सगाई जल्द ही होने वाली है।’’ एक अन्य सूत्र का कहना है कि दो वर्षों से डेटिंग कर रहे ‘दैट 7० शो’ के पूर्व सह-कलाकार एस्टन और माइला हमेशा साथ रहने वाले हैं। क्यूनिस जब काम पर नहीं होती हैं तब प्राय: वह कचर के हास्य कार्यक्रम ‘टू एंड हाफ मेन’ के सेट पर देखी जाती हैं। यूक्रेनियाई सुंदरी माइला ने कथित तौर पर एस्टन को हंसमुख बनाने में मदद की। गौरतलब है कि एस्टन  डेमी मूर से नवंबर में कानूनी तौर पर अलग हुए हैं। एक सूत्र ने बताया  ‘‘एस्टन और माइला साथ खाना बनाते हैं। उन्हें यह अहसास है कि अंतत: वह सही लड़की के साथ हैं।’’

Related Articles

Back to top button