व्यापार

एस-क्रॉस की फेसलिफ्ट कारे अगले साल होगी लॉन्च

maruti-suzuki-s-cross-facelift_57ece490ccb3fमारुती सुजुकी कंपनी ने अपनी कार एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह कार अगले साल लॉन्च होगी. कंपनी का इस कार को लॉन्च करने का मुख्य कारण ‘नेक्सा को मिली असफलता है. यह कार उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी और इसकी बिक्री भी कम ही दर्ज की गई. ऐसे में कार साल 2017 में अपनी एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना चुकी है.

अगर बात करे इस नई कार की तो यह बूस्टरजेट इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड लगा है जो 111 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क उपलब्ध करता है. साथ ही इसमें लुक ज्यादा बोल्ड दिया गया है. साथ ही इस कार के फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट, टेललाइट में कई बदलाव किये गए है.

फेसलिफ्ट में नया फैब्रिक और एक डबल स्लाइडिंग पैनारोमिक ग्लास सनरूफ लगाया गया है. साथ ही अन्य फीचर्स में सैटेलाइट नेविगेशन, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग प्रॉक्सिमिटी सेंसर और डुअल ऑटमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है. कार में सबसे बड़ा बदलाव डे-टाइम रनिंग लाइट और हीटेड डोर मिरर है.

Related Articles

Back to top button