एस पी के साथ कई अधिकारी भी इस वाहन रैली में हुए शामिल
विगत दिवस शाम को सड़कों पर स्कूटी लेकर सहर के लोगो को जागरूक करने के लिये एस पी श्री मति नेहा पांडे ने अपने महिला पुलिस बल के साथ हेलमेट लगाकर वाहन चलाया
प्रयास बहुत सुंदर हैं बस कुछ हम सभी का भी फर्ज एक नागरिक होने के नाते ये बनता हैं कि हम खुद भी जागरूक हो और दूसरों को भी करे
लखनऊ: इंडिगो एयरलाइन्स के एक विमान के कॉकपिट में धुंए की शिकायत पर हड़कंप मचा । दोपहर 2,30 बजे delhi से लखनऊ आ रहा विमान के कॉकपिट में पायलेट ने धुंए की शिकायत atc से की थी । विमान 2,30 बजे की जगह 2,28 बजे उतरा ।यहाँ विमान को इंजिनियर ने चैक किया । दोपहर 3 बजे की जगह 5 बजे विमान रवाना हुआ ।एयरलाइन्स के मुताबिक फायर अलार्म बजने से हुआ था धुंए का अंदेशा ।डेल्ही से लखनऊ आते हुए 176 यात्री थे सवार ।
एअरपोर्ट निदेशक पी के श्रीवास्तव ने बताया ए टी c की सूचना के बाद रनवे पर एम्बुलेंस और फायर की टीम भेजी थी ।विमान का नंबर 3458 था