लखनऊ

एस पी के साथ कई अधिकारी भी इस वाहन रैली में हुए शामिल

1bjp-hamirpurविगत दिवस शाम को सड़कों पर स्कूटी लेकर सहर के लोगो को जागरूक करने के लिये एस पी श्री मति नेहा पांडे ने अपने महिला पुलिस बल के साथ हेलमेट लगाकर वाहन चलाया
प्रयास बहुत सुंदर हैं बस कुछ हम सभी का भी फर्ज एक नागरिक होने के नाते ये बनता हैं कि हम खुद भी जागरूक हो और दूसरों को भी करे

लखनऊ: इंडिगो एयरलाइन्स के एक विमान के कॉकपिट में धुंए की शिकायत पर हड़कंप मचा । दोपहर 2,30 बजे delhi से लखनऊ आ रहा विमान के कॉकपिट में पायलेट ने धुंए की शिकायत atc से की थी । विमान 2,30 बजे की जगह 2,28 बजे उतरा ।यहाँ विमान को इंजिनियर ने चैक किया । दोपहर 3 बजे की जगह 5 बजे विमान रवाना हुआ ।एयरलाइन्स के मुताबिक फायर अलार्म बजने से हुआ था धुंए का अंदेशा ।डेल्ही से लखनऊ आते हुए 176 यात्री थे सवार ।
एअरपोर्ट निदेशक पी के श्रीवास्तव ने बताया ए टी c की सूचना के बाद रनवे पर एम्बुलेंस और फायर की टीम भेजी थी ।विमान का नंबर 3458 था

 

 

Related Articles

Back to top button