एेसा शहर जहां लोग भूल जाते हैं अपने Documents
एजेन्सी/डूंगरपुर|दुनिया में आप ने तरह-तरह की दुकानों के बारे में सुना होगा। जो अपने प्रोडक्ट व अपनी सर्विस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर शहर में काफी दुकानें एेसी हैं, जहां लोग अपने दस्तावेज भूल जाते हैं। लोगों की भूलने की आदत के कारण इन दुकानदारों के पास सैकड़ों दस्तावजे पड़े हुए हैं। इन दुकानों में अधिकतर लोग अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट भूल जाते हैं। डूंगरपुर में बड़ी संख्या में दुकानों पर लोगों के मूल दस्तावेज पड़े हैं। किसी दुकान पर 20-30 तो किसी पर 100-200 तक प्रमाण-पत्र हैं। एक दुकानदार के पास तो एक हजार से ज्यादा दस्तावेज हैं।
शहर के कॉलेज रोड पर स्थित एक दुकान संचालक चिराग व्यास ने बताया कि लोग आधार कॉर्ड, लाइसेंस को तो याद करके ले जाते हैं लेकिन अंकतालिकाएं लेने कम ही लोग आते हैं। मूल प्रतियां होने के कारण लोगों के हित में इन्हें लम्बे समय तक संभाल कर रखना पड़ता है। वर्तमान में उनके पास एक हजार से अधिक दस्तावेज पड़े हैं। एक दुकान संचालक रमेश ने बताया कि अंकतालिकाओं में पता नहीं होने से वापस लौटाना संभव नहीं होता।