अजब-गजबमनोरंजन

‘ए दिल है मुश्किल’ की बढ़ी महाराष्ट्र में मुश्किल!  

ae-dil-hai-mushkil_580747a013865मुंबई : पाकिस्तानी कलाकारों के अभिनय या फिर उनकी भागीदारी से बनी फिल्मों को रिलीज़ न होने देने के निर्णय पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अड़ी हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के संबंधों में तनाव आने और आतंकी हमले बढ़ने के बाद मनसे ने स्पष्टतौर पर कहा कि वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में नहीं रहने देगी, जो भी पाकिस्तानी कलाकार थे उन्हें मनसे ने कथित तौर पर देश छोड़ने की चेतावनी दी थी।

अब मनसे ने फिल्म ए दिल है मुश्किल की रीलीज़ पर हमला किया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का कहना है कि वह ए दिल है मुश्किल की रिलीज़ महाराष्ट्र में नहीं होने देगी। मनसे ने धमकीभरे अंदाज़ में कहा है कि दीपावली 29 अक्टूबर को है लेकिन पटाखे 28 अक्टूबर को ही फूटेंगे।

मनसे कार्यकर्ताओं का कहना था कि मल्टीप्लेक्स मालिकों को समझ में आना चाहिए कि उनके शीशे बड़े महंगे हैं, यदि फिल्म की रिलीज़ होगी तो आंदोलन किया जाएगा और यदि कोई प्रोडक्शन हाउस पाकिस्तानी कलाकारों के साथ शूटिंग करेगा तो उसकी भी पिटाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button