ऐतिहासिक रहा इस बार कोलंबिया में चुनाव, सोमवार को होगी मतगणना
कोलंबिया के लोगों ने नई सरकार चुनने के लिए मतदान किया जो शांति प्रक्रिया के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विद्रोहियों ने चुनाव का विरोध करने की बजाय इस बार इसमें हिस्सेदारी की है. रविवार (11मार्च) को हुए चुनाव इस संघर्षरत देश में पिछली आधी सदी का सबसे शांतिपूर्ण मतदान है. यह मतदान ऐतिहासिक है, क्योंकि पूर्व में सरकार विरोधी आंदोलन करने वाले एफएआरसी (FARC) विद्रोहियों ने इस बार राजनीति में हिस्सा लेने के लिए जंगल त्याग दिया. वहीं, देश के अंतिम सक्रिय विद्रोही संगठन ईएलएन (ELN) ने संघर्षविराम की घोषणा की है.
ELN ने संघर्षविराम का आदर करते हुए चुनाव में हिस्सा लिया
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने कहा कि देश के हालिया इतिहास में यह चुनाव सबसे सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव है. उन्होंने कहा, ‘आधी से ज्यादा सदी में ऐसा पहली बार है कि एफएआरसी (FARC) चुनाव में गड़बड़ी करने के बदले चुनाव में हिस्सा ले रहा है. वहीं, ईएलएन (ELN)ने ‘संघर्षविराम’ की घोषणा का आदर किया है.’
सोमवार को हो सकती है चुनाव परिणाम की घोषणा
मतदान के आंकड़े दिए बगैर सैंटोस ने कहा कि लोगों ने चुनाव में ‘बड़ी संख्या’ में हिस्सा लिया. चुनाव के पूरे परिणाम की सोमवार को घोषणा हो सकती है.