अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार

ऐपल, गूगल और HTC से निकले लोगों ने लॉन्च किया ऐंड्रॉयड रॉबिन

ऐपल, गूगल और HTC से निकले लोगों की टीम वाली नेक्स्टबिट नाम की मोबाइल कम्पनी ने अपना पहला ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन रॉबिन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि यह आपकी जरूरत के मुताबिक अपनी स्टोरेज को बड़ा कर सकता है। इस डिवाइस में फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन्स हैं और इसे एक किकस्टार्टर कैम्पेन के तहत बेचा जाएगा। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कर जानिए और इस खास फोन के बारे में.इससे पहले अगस्त में नेक्स्टबिट ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की थी। रॉबिन सीमित स्टोरेज से यूजर्स को निजात दिलाता है। नेकस्टबिट ने इस समस्या के क्लाउड स्टोरेज से जोड़कर एक समाधान निकाला है। कम्पनी इस स्मार्टफोन के हर यूजर को 100 जीबी प्राइवेट स्टोरेज बॉक्स देगी जिसमें फोन की मेमरी भरने की स्थिति में यूजर के फोटो और दूसरा डेटा खुद-ब-खुद स्टोर हो जाएगा। आपका डिवाइस वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा होगा और चार्ज पर होगा, तो आपका डिवाइस खुद आपका डेटा क्लाउड पर मूव कर देगा।रॉबिन में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसपर फंकी प्लास्टिक बॉडी दी गई है। यह मिंट और मिडनाइट, दो कलर वेरियंट्स में आएगा। नेक्स्टबिट रॉबिन में क्वालकॉम का हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर है जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।,इसके अलावा इस फोन में 2680mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट होगा। यह सिंगल सिम फोन होगा जो LTE, 3G, वाई-फाई और दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपॉर्ट करेगा। यह ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा लेकिन OS के कौन-से वर्जन पर बेस्ड होगा, यह खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। कम्पनी ने बताया कि रॉबिन पूरी तरह से कैरियर अनलॉक्ड फोन है। इसका बूटलोडर भी अनलॉक्ड है जिसका मतलब आप इसपर अपना पसंदीदा कस्टम ऐंड्ऱॉयड ROM इन्स्टॉल कर सकते हैं।यह स्मार्टफोन किकस्टार्टर के जरिये मिलेगा। पहले हजार लोगों को यह स्मार्टफोन 1000 डॉलर (करीब 19,800 रु) में बेचा जाएगा। इसके अगले 30 दिन में यग फोन लेने वालों को 349 डॉलर (करीब 23,100 रु) खर्च करने होंगे। कम्पनी का कहना है कि इस फोन की असली कीमत 399 डॉलर (करीब 26,400 रु) रखी जाएगी। इस डिवाइस की शिपिंग 2016 में शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button