कर्णप्रयाग के जयकंडी-कालेश्वर में चल रहे तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रमों का दौर चला तो लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी जमकर थिरके।
कर्णप्रयाग के जयकंडी-कालेश्वर में चल रहे तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रमों का दौर चला तो लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी जमकर थिरके।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्र सरकार और पत्र निदेशालय देहरादून सहित क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से मेले का आयोजन हुआ था।
उत्तरांचल पर्वतीय कला मंच के कलाकारों ने मेलों में पहाड़ की जलेबी के महत्व को बयां किया।
और जब लोकगीतों की तान पर लोग थिरकना शुरू हुए तो विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी भी ठुमकने लगे।
तीन दिवसीय मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।
मेले में कस्तूरबा गांधी आवासीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने कराटे प्रदर्शित किया।