ऐसा दिखेगा Samsung का नया Galaxy M20, फोटो हुई लीक
सैमसंग के नए M सीरीज स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग को अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस दौरान आप दो बजट स्मार्टफोन्स Galaxy M10 और M20 को लेकर लीक्स और तस्वीरों की उम्मीद कर सकते हैं. पिछले हफ्ते इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें लीक हुईं थी, जिसमें पता चला था कि M10 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी, वहीं M20 की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये होगी. अब M20 की एक बैक से तस्वीर लीक हुई जिससे इसके डिजाइन को समझा जा सकता है.
MySmartPrice ने टिप्सटर ईशान अग्रवाल के हवाले से Galaxy M20 की एक लाइव इमेज को पोस्ट किया है. इस तस्वीर में स्मार्टफोन का पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा है. ये पैनल पीछे से रिफ्लेक्टिव दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी ये पुष्टि नहीं की जा सकती कि ये ग्लास है या प्लास्टिक. ईशान ने दावा किया है कि Galaxy M20 और M10 दोनों ही स्मार्टफोन्स का डिजाइन लगभग एक जैसा होगा.
सबसे बड़ा अंतर ये होगा कि Galaxy M20 के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा वहीं Galaxy M10 में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा. यानी M10 में केवल फेस अनलॉक फीचर होने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में डुअल कैमरे के होने की उम्मीद की जा सकती है.
सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स को लेकर पहले ही कुछ प्रोमो जारी किया है, जिससे ये पुष्टि होती है कि कंपनी पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में वाटर ड्रॉप स्क्रीन देने जा रही है. Galaxy M10 और M20 में कंपनी का नया इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया जा रहा है. इन बजट स्मार्टफोन्स में AMOLED की जगह LCD पैनल्स दिए जाएंगे.
Galaxy M10 और M20 दोनों ही स्मार्टफोन्स 3.5mm हेडफोन जैक के साथ भी आएंगे. खबरें ये भी हैं कि Galaxy M20 सैमसंग की ओर से पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी. वहीं M10 में 3,400mAh की बैटरी दी जाएगी.
बजट सेगमेंट में उतरने के बाद सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला Xiaomi, Realme और Nokia के स्मार्टफोन्स से रहेगा. खासतौर पर शाओमी जोकि बजट किंग है. इससे अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा रहेगी. बहरहाल सैमसंग के नए स्मार्टफोन्स कैसे होंगे इसकी पूरी जानकारी 28 जनवरी को लॉन्च के दौरान ही मिलेगी.