जीवनशैली
ऐसा स्पा जहां बियर में नहा सकते हैं आप
बियर पिएं भी और बियर में नहाएं भी
अगर आपको भी बियर पीने का शौक है और आप चाहते हैं कि आप इतनी बियर पिएं कि कोई आपको रोक न पाए तो पहुंच जाइए स्पेन के ग्रनाडा शहर में।
स्पेन में ग्रनाडा में खुला पहला बियर स्पा
स्पेन के ग्रनाडा शहर में खुला है पहला बियर स्पा जहां कस्टमर्स बियर के टब में नहाते हुए बियर पीने का लुत्फ उठा सकते हैं।
स्किन और बालों के लिए अच्छी है बियर
ऐंटिऑक्सिडेंट्स और विटमिन बी से भरपूर बियर आपकी स्किन और बालों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है।
रिलैक्स करने जाते हैं लोग
यूरोप में वैसे भी बियर स्पा काफी फेसम और अक्सर लोग स्ट्रेस कम करने और रिलैक्स करने के मकसद से यहां आते हैं।
तरोताजा हो जाएगी स्किन
बियर से भरे टब में नहाने से न सिर्फ आपकी स्किन तरोताजा हो जाएगी बल्कि स्किन के रोमछिद्र भी साफ हो जाएंगे जिससे कील-मुंहासें हट जाएंगे।
स्ट्रेस कम होता है
साथ ही बियर में नहाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, स्ट्रेस कम होता है और हृदय की गतिविधि बेहतर होती है।
बियर बाथ है परफेक्ट चॉइस
ऐसे में अगर आप भी अपनी थकान से भरे शेड्यूल से बाहर निकलकर खुद को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो बियर बाथ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।