टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने सार्वजनिक जगहों पर इंटरनेट प्रयोग को बढ़ाने के लिए एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। इस पेपर में वाई-फाई के जरिए ब्रॉडबैंड की उपलब्धता को बढ़ाने की वकालत की गई है।
इस पेपर में ट्राई ने कहा है कि इस तरह के सस्ते वाई-फाई ढांचे से इंटरनेट की कीमतों में 90 फीसदी तक की कमी आ सकती है जिससे इंटरनेट की दुनिया से कटे हुए लोग भी मुख्य धारा से जुड़ पाएंगे और तेज गति की इंटरनेट सुविधा भी मिलेगी।
ट्राई के मुताबिक, 2G, 3G या 4G जैसे मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क की तुलना में वाईफाई इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप करने के लिए इंटरनेट सेवाप्रदाताओं को प्रति एमबी 2 पैसे से भी कम हो सकता है।