अन्तर्राष्ट्रीय

ऐसी नौकरियां जो मिलती हैं सिर्फ खास देशों में

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
world-unique-jobsनई दिल्ली : आजकल हर कोई अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए कोई न कोई नौकरी करता है लेकिन हर जगह पर एक जैसी नौकरी मिल पाना मुश्किल होता हैं ।हर देश में अलग-अलग तरह की नौकरी मिलती हैंं।दुनिया के अलग-अलग देशों की कुछ ऐसी ही नौकरियां जो सिर्फ उसी देश में लोग करते हैं । अगर आप भी एेसी नौकरी करने के शौकीन है तो आपको इन खास देशों में जाना पड़ेगा।
ट्रेन में धक्का देने वाली नौकरी
एेसी नौकरी का नाम सुनते ही आपको बड़ी हैरानी होगी कि ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को धक्का देना । जापानी भाषा में इसे ओशिया कहते हैं जिसका हिन्दी मतलब होता है ‘ट्रेन में धक्का देने वाला’। भीड़ बढ़ने के दौरान एेसा किया जाता है ताकि लोग ट्रेन के गेट में फंसकर रुकावट पैदा न करें।
– पानी में गिरी बाइक और साइकिल को बाहर निकालने के काम
एम्सटर्डम में बाइक और साइकिल का काफी इस्तेमाल किया जाता है और जब ये बाइक्स या साइकिल कभी पानी में गिर जाते है तो कुछ लोग पानी से बाइक्स निकालने का ही काम करते हैं। इन्हें बाइक ड्रेजर कहा जाता है।
– लाइसेंस प्लेट ब्लॉकर्स की नौकरी
ईरान के एक इलाके में सड़कों पर कुछ खास दिनों में सिर्फ कुछ ही गाड़ियों को जानें की अनुमति दी जाती है जिससे जिन लोगों को किसी काम से कही बाहर जाना हो तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ये लोग एेसे लोगों को हायर करते हैं जो उस सड़क से गुजरने के दौरान उनके लाइसेंस प्लेट को छुपा देते है।
– बत्तख गिनने की नौकरी
इंग्लैंड की कुछ खास जगह जैसे बकिंघमशायर, बर्कशायर, मिड्लसेक्स पर कुछ लोगों को ये काम दिया जाता है कि उन्हें यहां के इलाके की बत्तखों की गिनती करनी है और जो बत्तखे जख्मी हो उनका तुरंत इलाज करवाना है।
– पानी बेचने का काम
मोरक्को के मशहूर टूरिस्ट प्लेस मोरक्को में कुछ लोग लोगों को पानी पिलाने का काम करते है । ये लोग परंपरागत रंगीन पोशाक जिसमें घंटियां बंधी होती है पहनकर लोगों को तांबे के बर्तन में पानी पिलाने का काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button