देवों के देव के गले में सांप को लेकर पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि यह नागों के राजा नाग वासुकी है। भगवान शिव के वासुकी नाग परम भक्त थे, इसलिए महादेव ने उन्हें अपने गले में आभूषण की तरह हमेशा लिपटे रहने का वरदान दिया।
भगवान शिव के सिर पर चंद्रमा को लेकर पुराणों में बताया गया है कि चन्द्रमा ने राजा दक्ष द्वारा मिले श्राप से बचने के लिए महादेव की घोर तपस्या की, जिससे खुश होकर शिवजी ने उनके जीवन की रक्षा की और उन्हें अपने शीश पर धारण किया।