ऐसे करें प्यार और आकर्षण की पहचान, इस तरह आप खुदको समझ पाएंगे
प्यार का अर्थ, त्याग यानि दूसरे की खुशी में खुद की ख़ुशी महसूस करना होता है। जबकि आकर्षण का अर्थ स्वयं की खुशी होता है। लाइफ में कई बार हमें ऐसे लोग मिलते हैं जिनसे मिलने के बाद एक अनोखा रिश्ता जुड़ जाता है। लेकिन हम उस रिश्ते को समझ नहीं पाते हैं कि वो प्यार है या आकर्षण। अगर आपको भी अपने प्यार और आकर्षण में अंतर् समझ नहीं आता तो हम आपको बतायेगे की कैसे पहचान करें की आप किसी के प्यार में सचमुच है या फिर वो केवल आकर्षण है-
इन्फैचुएशन या आकर्षण अर्थ
तीव्रता लिए हुए पर थोड़े समय के लिए प्रशंसा के भाव को इन्फैचुएशन या आकर्षण कहा जाता है।अगर आप किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित हैं तो आपको उस व्यक्ति के साथ रहने की तीव्र इच्छा हो सकती है। वह व्यक्ति आप के विचार, आप की नींद, आप की दिनचर्या और खाने की आदतों को भी प्रभावित कर देता है।
ब्रेन कैमिस्ट्री पर आधारित होता है इन्फैचुएशन
इन्फैचुएशन ब्रेन कैमिस्ट्री में जगह बना लेता है। जहां पुरुष पतली, स्मार्ट महिलाओं के प्रति आकर्षित हो जाते हैं, वहीं महिलाएं उच्चपदस्थ या उच्चशिक्षित पुरुषों के प्रति आकर्षित हो सकती हैं। आधुनिक रिश्तों में कई बदलाव आए हैं। इन्फैचुएशन में कई बार हमें लगता है कि हमें प्यार हो गया है पर ऐसा कुछ नहीं होता। यह आराम से कभी भी खत्म हो सकता है।
सेक्सुअल और मेंटल डिजायर्स
जहां एक तरफ इन्फैचुएशन में सेक्सुअल डिजायर अपने चरम पर होती है वहीं प्यार में सेक्सुअल डिजायर बाकि सभी फीलिंग्स के बीच का ही एक हिस्सा होती है। इन्फैचुएशन में व्यक्ति अपने पार्टनर या जिससे भी उसे इन्फैचुएशन है, उसको शारीरिक रूप से पाने के लिए मचलता है, लेकिन जब व्यक्ति को किसी से प्यार होता है तो वह उस की फिजिकल से ज्यादा इमोशनल और मेंटल प्रजेंस चाहता है।
इन्फैचुएशन हो तो क्या करें
जब आप को किसी के प्रति इन्फैचुएशन होती है तो आप उस के व्यक्तित्व के कुछ ही भाग को देख रहे होते हैं, बगैर यह जाने कि वह सच में कैसा है। ‘इन्फैचुएशन को बढ़ावा न दें, अपने क्रश से थोड़ा ब्रेक लें। इस से आप को इस आकर्षण का सही तर्क समझ आएगा।
प्यार अचानक से नहीं होता
प्यार एक प्रोसेस है, यह अचानक से नहीं होता।प्यार एक वो खूबसूरत एहसास होता है जिसमें प्यार करने वाला शख्स हमेशा सामने वाले को खुश देखना चाहता है। प्यार होने पर कई बार लोग अपनी पसंदीदा चीजें, आदतें, यादें और अपने करीबी लोगों तक को छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।