जीवनशैली
ऐसे चमकाये घर के आईने
दीपावली आयी नहीं की हमारे ज़हन में सबसे पहले जो ख्याल आता है वो है साफ सफाई और घर की रंगाई पुताई का| घर से लेकर आँगन तक और आँगन से लेकर वरांडा एवम बालकनी तक हम सभी जगह की सफह सफाई करते है | रंग -रोगन के दौरान कांच और शीशे की सफाई को हम पुताई के ख़त्म होने के बाद करते है | तो चलिये आपका इस सफाई के काम को हम आसान बना देते है |
शीशे की सफाई के कुछ आसान घरेलु उपाय:-
- कागज का प्रयोग – शीशे को साफ करने के लिए अख़बार से अच्छा कोई विकल्प नही है| इसे साफ करने के लिए आप शीशे में थोड़ा पानी डालें और अब अखबार से उससे साफ़ करे| इससे शीशा चमकने लगता हैं|
- टेलकम पाउडर – शीशे को साफ करने के लिए टेलकम पाउडर एक अच्छा उपाय हैं. टेलकम पाउडर को शीशे पर छिड़के. अब इसे किसी साफ कपड़े से पोछ लें. इससे आसानी से शीशा साफ हों जायेगा.
- व्हाइट वेनेगर – शीशे को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच व्हाइट वेनेगर का डालें और स्प्रे बोटल में भर कर शीशे पर प्रयोग करे | इससे शीशा आसानी से साफ हो जायेगा.
- निम्बू का प्रयोग –आप एक निम्बू लें,रस निकले और आधा गिलास पानी लेकर उससे स्प्रे बोटल में भर लीजिये| अब शीशे पर स्प्रे करे और किसी साफ तथा सूखे कपड़े की मदद से इसे साफ करें ,शीशे की चमक बढ़ जायेगी|
- कांच की चीजों, दरवाजे और खिड़कियों के शीशे साफ करने के लिए रीठे के पानी का इस्तेमाल करें, ऐसे शीशे साफ चमकदार बनेंगे