ज्ञान भंडार

ऐसे पता पता लगाएं अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में SAVE पासवर्ड

कई बार ऐसा होता कि हम कंप्यूटर पर फेसबुक, जीमेल, ट्विटर या कुछ और लॉगिन करते हैं और उसी समय गूगल क्रोम पासवर्ड सेव करने के लिए पूछता है फिर हम सेव कर देते हैं। ऐसे में पासवर्ड सेव तो हो गया लेकिन अगर आप उस पासवर्ड को भूल गए हैं तो इस तरह से पता लगा सकते हैं।

ऐसे लगाएं सेव पासवर्ड का पता

आज हम आपको गूगल क्रोम में सेव पासवर्ड को निकालने का तरीका बताएंगे। सबसे पहले क्रोम ओपन करें और ऊपर में राइट साइड कोने में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें। अब एक सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा। उसमें सेटिंग पर क्लिक करें। अब सामने खुली सेटिंग वाली विंडो में सबसे नीचे दिख रहे Advance के बटन पर क्लिक करें। 

अब आपको नीच की ओर Passwords and forms दिखेगा उसमें Manage Passwords पर क्लिक करें और फिर आपके सामने क्रोम में सेव सभी पासवर्ड दिख जाएंगे। अब पासवर्ड के सामने दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें और डिटेल्स पर ओके करें। अब आपको पासवर्ड दिख जाएगा।

Related Articles

Back to top button