ऐसे भी मनाएं दिवाली
शहर में लोगों ने पहले से ही अपनी वार्षिक पार्टियों के आयोजन शुरू कर दिये हैं। अगर आप शहर में सबसे अच्छी दिवाली पार्टी थ्रो करना चाहते हैं मन में रखें ये बातें-
थीम
दिवाली पार्टी के लिए सबसे आसान रहता है पारम्परिक या ट्रेडिश्नल ड्रेसिंग जिसमें एक ट्विस्ट के साथ आप अपने पसंदीदा बालीवुड पर्सनैलिटी की तरह तैयार हो सकते हैं। पर इसमें यह ध्यान रहे कि थीम ट्रेडिश्नल ही होनी चाहिए। इसके अलावा दिवाली के लिए आप इन थीम का भी चुनाव कर सकते हैं।
गार्डन पार्टी थीम
कैसीना थीम
कलर थीम
पंजाबी थीम
डांडिया नृत्य पार्टी
डीजे या ढोल के साथ बालीवुड डांस पार्टी
दिवाली पर जुआ खेलने के पीछे एक पौराणिक कथा कहती है कि इस रात देवी पार्वती अपने पति भगवान शिव के साथ पासा खेलती हैं। ऐसी मान्यता है कि जो रात को जुआ खेलते हैं वह साल भर समृद्ध होंगे। परम्परागत रूप से तीन पत्ती और फ्लश सभी खेलते हैं। युवाओं में पोकर भी काफी चर्चित है। विकल्पों की एक भीड़ के बीच चुनिए कुछ लोकप्रिय खेल।
तम्बोला
ताश का खेल
कैसीनो खेल : कार्ड, कैसीनो, चिप्स और पासा के साथ अंताक्षरी, म्युजिकल चेयर।
एथनिक ड्रेस प्रतियोगिता
बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता
सजावट
सजावट की योजना अपनी थीम को ध्यान रख कर करें। समारोह स्थल पर जगमगाती रोशनी दिवाली के साथ बहुत अच्छी लगती है। बंधानी का उपयोग प्रवेश द्वार पर कर सकते हैं। इसके साथ मिट्टी के बर्तन में फूलों की पंखुड़ियां और फ्लोटिंग मोमबत्ती दरवाजे के विंडो और मुख्य द्वार पर अच्छी लगती हैं।
दिवाली में प्रकाश एवं रोशनी के लिए लेटेस्ट डिजाइन वाले दीये और मोमबत्तियां (सुगंधित मोमबित्तयां भी यूज कर सकते हैं), रंगीन लैम्प्स बाजारों में उपलब्ध हैं।
ताश का खेल
सबसे अधिक दिवाली पर खेला जाने वाला यह खेल तीन पत्ती है। लेकिन आप अपने गेम्स को सिर्फ तीन पत्ती तक ही सीमित मत रखिये। इस दिवाली आप एक पोकर सेट में निवेश कर सकते हैं।
पटाखे
दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ाना दिवाली पार्टी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आवाज करने वाले पटाखों से बचें। चमकदार और रंगीन फुलझड़ियां, चरखी में निवेश करें।