ऐसे में ना सलमान बच पाए…ना शाहरूख – ऋतिक!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/14-1463207556-09-1462789429-3-300x225.jpg)
इस हफ्ते यूं तो फैंस सलमान खान की शादी की अफवाहों और प्रीती जिंटा की वेडिंग रिसेप्शन में बिजी रहे। लेकिन हम यहां रोजाना बॉलीवुड खबरों से अलग कुछ मसालेदार गपशप के साथ आए हैं। कैटरीना कैफ की बिकीनी में लीक हुई तस्वीर.. बिपाशा बसु की हनीमून तस्वीरें। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेसस की बात हम कैसे भूल सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सोनाली बेंद्रे की जिन्होंने हाल में ही अपना नया फोटेशूट हार्पर मैगजीन के लिए करवाया है और तस्वीरें देखने लायक है। सोनाली बेंद्रे इन तस्वीरों में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं, इन सबके बीच अजय देवगन, अक्षय कुमार और बॉलीवुड के दूसरे एक्टरों पर भी हमने बात की। किसी की ताजा तस्वीरों ने सुर्खियां बनाई तो किसी के अजीबोगरीब बयानों ने।
सुंदर हैं तो क्या बुरी तो ऐश्वर्या राय भी दिखती हैं ऐश कांस में कई बार गलती कर अपनी फैशन सेन्स का मजाक उड़वा चुकी हैं। जी हां, विश्वास नहीं होता तो नीचे दी तस्वीरों को देखें। स्लाइडर में देंखे, कान्स में ऐश्वर्या राय बच्चन किस साल लगीं दिखने में बुरी।
‘खान’ परिवार की ये बहु कभी दिखती थी ऐसी भी! हम बात कर रहे हैं मलाइका अरोड़ा खान की जो भले अब परिवार का हिस्सा नहीं रही लेकिन ये भी सच है कि उनकी पहचान खुद की बदौलत थी ना की लोग उन्हें परिवार के कारण जानते थे।
बिपाशा बसु के हनीमून की पहली तस्वीर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मालदीव में अपना हनीमून मना रहे हैं और ये जगह इस कपल की फेवरिट जगह है। पहले भी दोनों यहां पर छुट्टियां मना चुके हैं। लेकिन इस बार होटल ने बिपाशा का स्वागत उनके वेडिंग फोटो वाले केक से किया।
इसे देखकर कहीं सलमान को ना हो जाए अफसोस! कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेसस में एक हैं। हाल ही में कैट की बिकीनी पहने एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जहां कैट अपने हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। अब यह किसी फिल्म की सीन है या फोटोशूट.. यह जानना दिलचस्प होगा।
सलमान खान की इस हिरोइन का देखिए नया फोटोशूट.. सोनाली बेंद्रे इन तस्वीरों में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शाहरूख, सलमान और आमिर सब के साथ काम किया और गोल्डी बहल से शादी कर ली। उनकी सलमान के साथ हम साथ साथ हैं में केमेस्ट्री शानदार थी।
बिपाशा बसु- जॉन अब्राहम.. शायद ये तस्वीरें DELETE कर देना चाहें हालांकि बिपाशा-करण की जोड़ी काफी हॉट है। लेकिन कोई शक नहीं कि बिपाशा और जॉन अब्राहम की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड सेक्सी जोड़ी में एक थीं। दोनों ने मॉडलिंग से एक्टिंग में करियर बनाया है और एक साथ परफेक्ट दिखते थे।
धीरे-धीरे बने स्टार और फिर सुपरस्टार.. इमरान हाशमी की पर्दे पर इमेज एक किसर ब्वॉय की है। उनकी हर फिल्म उनके लंबे किस सीन के लिए याद की जाती है। पर इमरान ने कुछ ऐसी भी भूमिकाएं की हैं जो यह दिखाती हैं कि वह एक अच्छे और सधे हुए अभिनेता भी हैं। ऐसे वक्त में ना सलमान बच पाए…ना शाहरूख – ऋतिक बात हो रही है सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्मों की। इन फिल्मों से जुड़े हैं शाहरूख, सलमान, ऋतिक जैसे स्टार्स के नाम…और ये फिल्में आती हैं बॉलीवुड की टॉप 20 लंबी फिल्मों में।
इस एक्ट्रेस का पहली बार देखिए ‘हटके’ अवतार! ऋचा चड्ढा उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो बॉलीवुड की चुनिंदा बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से हैं जिनकी परफॉर्मेंस के बाद हमेशा क्रिटिक्स उनकी तारीफ करते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर में ही उन्होंने दिखा दिया था कि उनकी क्या काबिलियत है।