अजब-गजबमनोरंजन

ऐसे शूट हुआ था बाहुबली का क्लाइमैक्स सीन, खर्च हुए थे 30 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस में रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने वाली बाहुबली 2 400 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में बाहुबली और भल्लादेव की फाइट ने सभी दर्शकों की सांसे थम गई. (फोटोज- यूट्यूब)

 ऐसे शूट हुआ था बाहुबली का क्लाइमैक्स सीन, खर्च हुए थे 30 करोड़ रुपए

20 मिनट लंबे बाहुबली के इस आखिरी सीन को फिल्माने में करीब 30 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. क्लाइमैक्स सीन में वीएफएक्स (VFX) यानी वीजुअल इफैक्ट्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़े: वोग मैगज़ीन के लिए न्यूड हुई स्टेला मैक्सवेल

बाहूबली 2 का क्लाइमैक्स सीन इसके पहले भाग के क्लाइमैक्स सीन की लागत का लगभग आधा है.

गौरतलब है कि फिल्म के पहले का वीएफएक्स नेशनल अवॉर्ड विनर वी. श्रीनिवा मोहन ने किया था. वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट का वीएफ्कस आर.सी. कमलाकानन के देखरेख में पूरा किया गया था.

यही नहीं इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया के 33 से ज्यादा वीएफक्स स्टूडियोज ने मदद की थी. कमलाकानन के मुताबिक बाहुबली 2 के वीएफक्स इसकी रिलीज से 10 दिन पहले ही पूरे हुए थे.

आगे फोटोज में देखें वीएफक्स के जरिए कैसे शूट हुए थे फिल्म के कई एपिक सीन.   

Related Articles

Back to top button