ऑइली स्किन के लिये बनाएं घर पर ही टोनर
क्या आप ऑइली स्किन से परेशान हैं और इससे होने वाली चिपचिपाहट मुंहासो का कारण बन रही है। हालांकि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सब आपको चेहरा साफ रखने की हिदायत देंगे पर क्या बाज़ार में मिलने वाले रासायनिक टोनर आपकी राह को मुश्किल बना रहे हैं?
आपकी समस्या को ध्यान में रखकर हमने एक बीच का रास्ता खोजा है। बाज़ार में मिलने वाले अधिकतम टोनर शराब व रसायनों से युक्त होते हैं। ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल से आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए इनसे बचें एवं घरेलू टोनरों को आज़मा कर देखें।
ये घरेलू टोनर आपको ताज़गी प्रदान करेंगे तथा इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कोई हानि नहीं पहुंचेगी। घरेलू टोनर आपकी त्वचा पर मौजूद तेल को हटाते हैं एवं उसे सौम्य बनाते हैं। नीचे दिए गए तरीकों में से अपना मनचाहा घरेलू टोनर चुनें।
ग्रीन टी टोनर इसमें बहुत ही पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे स्किन यंग और फ्रेश दिखती है। ग्रीन टी टोनर बनाने के लिये 2 ग्रीन टी बैग्स को उबलने हुए पानी में डाल कर ठंडा कर लें। फिर इसे स्प्रे बॉटल में भर कर यूज़ करें। इससे झुर्रियां गायब हो जाएंगी।
रोज वॉटर टोनर रोज वॉटर चेहरे की खोई हुई खूबसूरती को वापस लाता है। इससे चेहरे पर चमक भी आती है। आप चाते तो इसे घर पर ही बना कर एक स्प्रे बॉटल में भर कर रख लें।
खीरे का रोज वॉटर खीरे का रस लगाने से चेहरा दमक जाता है और त्वचा को काफी आराम मिलता है। साथ ही स्किन पोर्स भी छोटे हो जाते हैं।
एलोवेरा टोनर यह चेहरे का पीएच बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा से सनबर्न भी हटाता है। इसे रोजाना लगाया जा सकता है। इसको बनाने के लिये आपको केवल पौधे से उसका जेल निकालना होगा और सीधे चेहरे पर लगाना होगा।
नीम टोनर नीम चेहरे की काफी सारी प्रॉब्लम्स को ठीक कर सकता है। नीम की कुछ पत्तियां लें, फिर उसे एक कप पानी में खौलाएं और किसी चीज़ से ढंक दें। फिर इसे ऐसे ही ठंडा करें और फिर फ्रिज में रख कर इसके पानी का प्रयोग करें।
नींबू और पिपरमिंट पिपरमिंट टी बैग लें और से खौलते हुए पानी में डालें। फिर इसे ठंडा होने के लिये रखें और बाद में उसमें नींबू की कुछ बूंद मिलाएं और फ्रिज में रख कर कई दिनों तक प्रयोग करें।