नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आप यदि किसी ऑटोरिक्शा से कहीं जा रहे हैं और वह यातायात जाम में फंस जाए तो आपको अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है क्योंकि दिल्ली सरकार ऑटो में नए मीटर लाने की योजना बना रही है जो ‘वेटिंग चार्ज’ को भी जोड़ेंगे।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली इंटेग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) को 15 दिन के भीतर इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है कि इसे (वेटिंग चार्ज) को तकनीकी रूप से कैसे शामिल किया जा सकता है।
ऑटो यूनियन लंबे समय से वेटिंग चार्ज की मांग कर रही थीं और उनका कहना है कि ‘मना’ करने का मूल कारण यह आशंका है कि ऑटो कहीं लंबे जाम में न फंस जाएं क्योंकि फिलहाल कोई वेटिंग चार्ज नहीं है।