राष्ट्रीय

ऑटोवाले का आइडिया हुआ हिट, ऑटो में देता है फ्री वाई-फाई

एजेन्सी/ एलप्पुphpThumb_generated_thumbnail (7)झा जिले के कणिचुकलंगरा के मकैनिकल ट्रेड से आईटीआई पास वीपी विनीश का आइडिया हिट हो गया है। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे विनीश सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन अपनी कोचिंग का खर्च और परिवार को सहारा देने के लिए उन्होंने पार्ट टाइम में ऑटो चलाना शुरू कर दिया।
चूंकि तमाम ऑटो वाले पहले से ही सड़कों पर हैं, ऐसे में औरों से अलग यात्रियों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने आइडिया पर काम किया। उन्होंने अपने ऑटो में फ्री वाई-फाई सुविधा के जरिए लोगों को ऑटो में लोगों को ध्यान खींचा।
दूसरे ड्राइवर भी उठा रहे लाभ
केवल यात्रा के दौरान ही नहीं बल्कि स्टैंड पर खड़े रहने के समय भी विनीश वाई-फाई ऑन रखते हैं। ताकि यात्रियों, बस का इंतजार कर रहे लोगों और दूसरे ड्राइवरों को इसका फासदा मिलता रहे।
जाहिर तौर पर ऐसा करने में विनीश के अतिरिक्त पैसे खर्च होते हैं। लेकिन विनीश का कहना है कि इस वजह से उसके ऑटो की डिमांड ज्यादा है। ज्यादा यात्री मिलने से उनकी कमाई बढ़ जाती है विनीश एक साल से इस तरह अपनी पढ़ाई और रोजगार दोनों चला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button