ज्ञान भंडार

ऑटो एक्सपो 2018: किआ मोटर्स भारत में देगी सबसे बड़ी दस्तक

ग्रेटर नोएडा में 9 फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में Kia Motors भी पहली दफा भारतीय बाजार में अपनी उपलब्धता दर्ज करा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस ऑटो एक्सपो के दौरान Kia मोटर्स अपनी पहली मेड-फॉर-इंडिया एसयूवी SP कॉन्सेप्ट एसयूवी पेश कर सकती है. अपनी इस कार को लेकर कंपनी का कहना है कि इस SUV को खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.ऑटो एक्सपो 2018: किआ मोटर्स भारत में देगी सबसे बड़ी दस्तक

इस कार का एक टीजर इमेज भी जारी किया गया है. भारतीय बाजार में उतरने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई Creta से होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ SP कॉन्सेप्ट एसयूवी में 1.5-लीटर का BS-IV इंजन इस्तेमाल किया गया है. जो कि 1.6-लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आता है.

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. गौरतलब है कि किआ मोटर्स अपनी इस कार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लान में तैयार कर रही है. जबकि इस ऑटो एक्सपो में किया मोटर्स 16 नए मॉडल को शोकेस करने जा रही है. इसमें स्पोर्ट्स सेडान, इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड कारें शामिल होंगी.

Related Articles

Back to top button