राज्य
ऑटो वाला बोला- एक गाड़ी में 6 जाएंगे, मना किया तो डिप्टी कलेक्टर व साथियों को पीटा
-
रायपुर/ बालोद. बालोद रेलवे स्टेशन में डिप्टी कलेक्टर सहित 6 लोग दो ऑटो में जाने की जिद पर अड़े तो ऑटो वालों ने मिलकर उन्हें पीट दिया। वे एक ही ऑटो में सबको बिठा रहे थे। घटना के बाद अफसर और दोस्त तोरवा थाने पहुंचे। देर रात 1 बजे एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी। घटना रविवार की रात 12 बजे की है। बिलासपुर के नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर मनीष साहू अपने पांच दोस्तों के साथ रायगढ़ से बिलासपुर पहुंचे। सारनाथ एक्सप्रेस से उतकर वे स्टेशन के गेट नंबर चार पर ऑटो करने के लिए पहुंचे। ऑटो क्रमांक सीजी 10 7657 के चालक ने उन्हें रुकवाया।
कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ बेटी ने अपनाई खेती
मनीष ने दो ऑटो कर दोस्तों के साथ घर जाने की बात कही। ऑटो चालक अड़ गया। उसने एक ही ऑटो में सभी को जाने की बात कही। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया। देखते ही देखते कई ऑटो चालक पहुंच गए। उन्होंने साहू समेत अन्य लोगों से मारपीट की। कुछ आरपीएफ जवान पहुंचे तो मामला शांत हुआ। तब तक चालक फरार हो चुका था। रात 1 बजे तक जुर्म दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी।
रात 1 बजे तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते डिप्टी कलेक्टर साहू।