व्यापार
ऑडी ने पेश की ए6 35टीएफएसआई, कीमत 45़90 लाख

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने नयी ए6 35टीएफएसआई पेश की जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 45़90 लाख रुपए होगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा नयी आडॅडी ए6 मेट्रिक्स, नयी ऑडी ए6 35 टीएफएसआई विशिष्ट सेडान गाड़ियों के बाजार में हमारी सफलता को नयी उंचायी पर ले जाएगी। ऑडी ने कहा कि नया 1़8 लीटर का टीएफएसएआई ईंजन ऑडी ए6 के लिए नयी प्रवेश-स्तरीय इकाई है।