व्यापार

ऑडी ने पेश की लग्जरी कार ए-थ्री

audi-a3हैदराबाद। लग्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी ऑडी ने शनिवार को अपनी नई काम्पैक्ट लग्जरी कार ऑडी ए-थ्री हैदराबाद में पेश की। अगले सप्ताह इसे विशाखापट्टम में उतारने की योजना है। इसकी हैदराबाद में एक्स शोरूम कीमत 23.59 लाख से 34 लाख रुपये है। ऑडी इंडिया (हैदराबाद) के प्रबंध निदेशक राजीव सिंघवी ने इस मौके पर बताया कि औडी ए-थ्री पेट्रोल और डीजल संस्करण में पेश की गई है। नई कार में 40 टी एफ एस आई पेट्रोल इंजन है और डीजल वाले संस्करण का इंजन 35 टी डी आई है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में ही अभी तक 27 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है और अगले माह में इनकी डिलिवरी दी जाएगी। संघवी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में औडी ए-थ्री की कीमतों में कोई अंतर नहीं रहेगा।

Related Articles

Back to top button