नई दिल्ली : दिल्ली में आज भी ऑड-ईवन है. योजना लागू होने के बाद आज पहला कामकाजी दिन है. ऐसे में आज ऑड-ईवन की बड़ी परीक्षा होगी. पहले से घोषित ऑटो-टैक्सी की हड़ताल की वजह से सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ी थीं लेकिन इसके वापस हो जाने के बाद लोगों को राहत होगी. आज ईवन नंबर वाली गाड़ियों को सड़कों पर उतरने की इजाजत है. ऑड नंबर की गाड़ी पर 2 हजार का जुर्माना है.
ऑटो यूनियन के कुछ नेताओं ने देर शाम दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद ऑटो यूनियन के नेताओं ने कहा सरकार ने सारी मांगे मान ली हैं और दिल्ली सरकार ने लिखित में आश्वासन दिया है. जिसके बाद ऑटो यूनियन ने हड़ताल वापस लिया.
ऑटो यूनियन के प्रेसिडेंट राजेंद्र सोनी ने इस बात की पुष्टि की कि सरकार ने उनकी सारी मांगे मान ली हैं. इस बीच ABP न्यूज से दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं की मनमानी को रोकने तथा उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए सरकार गंभीर है.
उन्होनें कहा कि दिल्ली में ओला, ऊबर की मनमानी नहीं चलेगी उनको नियमों का पालन करना होगा. आपको बता दें कि दिल्ली में ऑटो यूनियन ने एप्प आधारित टैक्सी सेवाओं के ‘‘अवैध परिचालन’’ के विरोध में हड़ताल करने का एलान किया था.