ऑनर किलिंग में यूपी ने किया टॉप,
लखनऊ : यूपी में ऑनर किलिंग के मामले में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। पिछले एक साल में यूपी में ऑनर किलिंग के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं ऑनर किलिंग के मामले में उत्तर प्रदेश देश भर में सबसे ऊपर है।
यूपी में ऑनर किलिंग का बढ़ता ग्राफ
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजा आंकडों के अनुसार देशभर में होने वाली ऑनर किलिंग की घटनाएं सिर्फ यूपी में 68 फीसदी ही होती है।
वर्ष 2014 में यूपी में ऑनर किलिंग का सिर्फ एक केस दर्ज किया गया था। वर्ष 2015 में यह आंकडा बढकर 131 हो गया।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की तरफ से मंगलवार को जारी किए आंकडों के अनुसार देश भर में ऑनर किलिंग की घटनाओं में सात गुना वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं सबसे ज्यादा मामले यूपी में दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में झारखंड, केरल और मध्य प्रदेश का नंबर दूसरा, तीसरा और चौथा है।