ऑनलाइन ऑर्डर किया था खाने का सामान, पैकेट खोला तो निकला कोबरा
सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर तरह-तरह की खबरे आती रहती हैं। कभी पैकेट से ईंट-पत्थर निकलता है तो कभी कुछ दूसरा सामान ही निकल आता है जो ऑर्डर किया भी नहीं था। लेकिन इस बार जो ऑनलाइन शॉपिंग का मामला सामने आया है, उसके बारे में जानकर आप पैकेट खोलने से पहले कई बार सोचेंगे। दरअसल, पार्सल में ऐसा सामान निकला, जिसे देखकर होश उड़ गए।
ओडिशा के मयूरभंज के रैरंगपुर निवासी मृत्यु कुमार ने विजयवाड़ा से कुछ ग्रॉसरी का सामान मंगवाया था। सोमवार को जब मृत्यु कुमार ने अपना पार्सल रिसीव किया तो उनका सारा सामान सही था, लेकिन जो उनके साथ आगे हुआ उन्हें जरा सा भी अंदाजा नहीं था।
मृत्यु कुमार ने अपना पार्सल जैसे ही खोला तो पार्सल के अंदर देखा तो उसके अंदर 5.5 फीट लंबा कोबरा पैकेट से बाहर निकल आया है। इतना लंबा कोबरा देखकर उनके परिवार के सभी लोग चौंक गए। हालांकि उनका ग्रॉसरी का सामान सही सलामत था। लेकिन सामान के साथ कोबरा देखकर सभी चौंक गए।
दरअसल, इस बारे में मृत्यु कुमार ने बताया कि जब उनका पार्सल आया था तो उन्होंने ये कुरियर ऑफिस में रख दिया था। उस समय कुछ चूहों ने उनके पार्सल में होल कर दिया। जब पार्सल घर में डिलीवर हुआ था। उस दौरान एक सांप उस होल के जरिए पार्सल में घुस गया।
पार्सल से सांप निकलने की सूचना मृत्यु कुमार ने मयूरभंज के फॉरेस्ट डिपॉर्टमेंट को दी। फॉरेस्ट ने सांप को अपने कब्जे में लोकर जंगल में छोड़ दिया।