ज्ञान भंडार

ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाया 33 हजार का मोबाइल और निकला क्या….

chandigarh1चंडीगढ़. हरियाणा अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो सावधान हो जाइए क्योंकि ऐसा ना हो की आपको ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होना पड़े. ऐसा ही एक फ्रॉड चंडीगढ़ के रजनीश के साथ हुआ है.

जिन्होंने एक नामी ऑनलाइन साइट से 33 हजार का मोबाइल मंगवाया लेकिन जब उन्हें कंपनी की ओर से कुरियर आया तो उससे एक साबुन निकला. अब रजनीश साबुन लेकर पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहे हैं.

रजनीश इस बारे में कंपनी प्रबंधन से भी बात कर चुके हैं लेकिन कंपनी ने ये कहकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है कि उन्हें 48 घंटे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी.

आपको बता दें की रजनीश को जब ये ऑडर डिलीवर हुआ उस वक्त वो शहर के बाहर थे. घर पर उनकी बुजुर्ग मां ने आर्डर रिसीव किया था. लेकिन करीब हफ्ते बाद आकर जब उन्होंने पैकेट खोला तो पाया कि मोबाइल के नाम पर उनसे धोखा हुआ है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

 

Related Articles

Back to top button