
उत्तर प्रदेशराज्य
ऑपरेटरों की मनमानी : केबल टीवी देखना हुआ तीन गुना तक महंगा

दूसरी तरफ एमएसओ स्तर पर चार माह में दूसरी बार प्रसारण शुल्क राशि में बढ़ोतरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश केबल ऑपरेटर्स हितैषी संगठन ने आवाज बुलंद की है। संगठन से जुड़े ऑपरेटरों ने इस मामले पर बुधवार को एक बैठक कर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ऑपरेटरों ने मनोरंजन कर वसूली की वर्तमान दर को कम कर फिक्स बेस बनाने और एमएसओ स्तर पर प्रसारण शुल्क में होने वाली मनमानी वृद्धि को रोकने को हस्तक्षेप की मांग की है।