जीवनशैलीफीचर्ड

ऑफिस में अगर कोई करता है आपके साथ गंदी हरकत, तो…

l_stop-office-flirty-man-1460544942अगर आपके ऑफिस में कोई ऐसा है जो आपको परेशान करता है, आपके साथ गंदी हरकतें करता है, आपसे अश्लील बातें करता है तो अब उससे डरने की जरूरत नहीं है.

अक्सर ऐसा होता है कि नौकरी खोने के डर से या फिर खुद को कमजोर समझकर हम इन बातों की शिकायत किसी से नहीं करते और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं लेकिन अब आपको आंसू बहाने की जरूरत नहीं है. आप इस तरह की किसी भी शिकायत को लेकर Internal Complaints Committee (ICC) जा सकती हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में एक महिला पार्क की बेंच पर बैठकर रो रही है. तभी दूसरी महिला आती है और उससे रोने की वजह पूछती है. पहली वाली महिला बताती है कि उसका मालिक उसे हर रोज परेशान करता है. मना करना पर या टोकने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी देता है. इस पर दूसरी महिला उसे Internal Complaints Committee (ICC) के बारे में बताती है. आप भी गौर से सुनिए और अगर आपके आस-पास भी अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो तुरंत ICC पहुंच जाइए.

देखें वीडियो:

 

Related Articles

Back to top button