ऑफिस में बरकरार रखें अनुशासन
वैसे तो ये आम बात है कि ऑफिस में कोई ना कोई ऐसा टकरा ही जाता जो आपको पसंद आ जाता है, लेकिन ऑफिस में अनुशासन और दायरे में रहें क्योंकि रोमांस आपके लिए परेशानी भी खड़ा कर सकता है। इससे जाहिर होता है कि आप काम के प्रति गंभीर नहीं है।
यह सही है कि पेशेवर लोगों के 9 से 10 घंटे ऑफिस में गुजरते है। ऐसे में सहकर्मी के प्रति लगाव होना आम बात है। वहीं अगर आप अपने रिश्ते को लेकर गंभीर है तो भी अपनी हदों को न लांघें।
ऑफिस में अपने पार्टनर से ज्यादा बात ना करें। साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और टी ब्रेक में उनके साथ जाने से बचें। ऑफिस में जरूरी नहीं कि हर समय आप अपने पार्टनर का समर्थन न करें ।यदि आप ऐसा बार-बार करते हैं तो अन्य सहकर्मी आपके खिलाफ हो जाएंगे।
भले ही आप दोनों एक दूसरे के प्यार में हो लेकिन ऑफिस के माहौल को बनाकर रखें। ऑफिस में आपका रोमांस और लोगों को परेशानी दे सकता है। आप चाहे काम के प्रति कितने भी गंभीर हों लेकिन आपका रोमांस आपकी छवि और प्रदर्शन बिगाड़ सकता है। इसलिए ऑफिस के दौरान सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें।