ऑस्ट्रेलियाः शॉपिंग सेंटर से टकराया विमान, पांच की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/australia-plane-crash_1487649508.jpeg)
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक हादसा संभवतः इंजन फेल हो जाने की वजह से विमान दुर्घटना का शिकार हुआ। हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद विमानों मेलबर्न और एनलोन एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्लेन के टकराने के समय डीएफओ शॉपिंग सेंटर बंद था और संभवतः उसके अंदर रहने वाले किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। विक्टोरिया प्रांत की पुलिस मंत्री लिसा नेविली के मुताबिक यह विमान पास के बैस स्ट्रेट में स्थित तस्मानिया किंग आइलैंड जा रहा था और इसमें सवाल सभी पांच लोग मारे गए हैं। शॉपिंग सेंटर के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होकर सेंटर के पिछले वेयरहाउस पर गिरा, लेकिन उसके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
बता दें कि सेंट्रल मेलबर्न से करीब 13 किमी की दूरी पर स्थित एसेन्डन एयरपोर्ट का इस्तेमाल आमतौर पर हल्के विमानों के लिए किया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट ब्यूरो ने कहा कि वह इस बात की जांच करेगा कि विमान आखिर दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो गया। सेंटर से विमान टकराने के बाद उसमें विस्फोट हो गया और धुआं निकलने लगा।