स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई कोच लीमन बोले- टीम इंडिया आक्रामक खेल खेलने में माहिर

99806-darren-lehmannपर्थ: ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज रोमांचक होगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया आक्रामक क्रिकेट खेलने में माहिर है।

पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी और हाल में खत्म टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करने वाला ऑस्ट्रेलिया अब भारत के खिलाफ इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है। 

लीमन ने वाका में पत्रकारों से कहा, ‘उनकी वनडे टीम अच्छी है और उसने विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। उनकी टीम मजबूत है और इसलिए हमें उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करनी होगी। हम पिछले कुछ समय से पर्थ में नहीं खेले हैं इसलिए हमारे लिये यह रोमांचक होगा और मेरा मानना है कि यह तेज और उछाल वाला विकेट है।’ 

उन्होंने कहा, ‘वे आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए मुझे वास्तव में नहीं लग रहा है कि अगले पांच मैचों में इसमें कोई बदलाव आएगा।’ ऑस्ट्रेलिया को हाल में संन्यास लेने वाले मिशेल जानसन और चोटिल मिशेल स्टार्क के अनुभव की कमी खलेगी लेकिन लीमन का मानना है कि युवा खिलाड़ी चुनौती के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘यह उनकी लिये अच्छी चुनौती होगी। हम उच्चस्तर की क्रिकेट खेलते हैं और भारत भी इसी तरह से खेलता है, इसलिए यह रोमांचक श्रृंखला होगी।’

Related Articles

Back to top button