ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शोक में, गाबा टेस्ट को लेकर संदेह
सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले मंगलवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर संदेह है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी अपने साथी फिलिप ह्यूज की असमय मौत को लेकर सदमे में हैं। ह्यूज (25) की गुरुवार को मौत हो गई थी। मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान ह्यूज की गर्दन पर बाउंसर गेंद लगी थी। वह मैदान में गिर पड़े थे। इसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। दो दिनों तक अस्पताल में बिताने के बाद गुरुवार को ह्यूज ने अंतिम सांस ली थी। ह्यूज ने आस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेले थे। सदरलैंड ने कहा कि हर कोई क्रिकेट के बारे में जानना चाहता है। सब जानना चाहते हैं कि क्रिकेट कब शुरू होगी। हम सभी क्रिकेट से प्यार करते हैं लेकिन हम क्रिकेट से अधिक ह्यूज से प्यार करते थे। क्रिकेट जारी रहेगा लेकिन हमारे तैयार होने के बाद। ईमानदारी से कहूं तो सीए ने गाबा टेस्ट खेलने के बारे में अब तक खिलाड़ियों से चर्चा नहीं की है।
खिलाड़ी तथा ह्यूज के परिजन और दोस्तों ने गुरुवार रात को सिडनी क्रिकेट मैदान पर शोक सभा की और ह्यूज को याद किया। शुक्रवार शाम को ऑस्ट्रेलिया के सभी टेस्ट खिलाड़ी सिडनी में जमा होंगे और अपने इस चहेते साथी को याद करेंगे, जो समय से पहले उन्हें छोड़कर चला गया। भारतीय टीम को शुक्रवार से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन यह मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम प्रबंधन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले में काफी सहयोग किया है और सीए ने बीसीसीआई तथा भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है। एजेंसी