स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया और भारत: पहले T20 के रोमांचक मैच में कंगारुओं ने भारत को 4 रनों से दी मात

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी-20 सीरीज का आज यानी बुधवार को पहला मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में द गाबा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार जीत हासिल की है। बुधवार को खेला गया यह मैच टी20 सीरीज का पहला मैच था जिसे मेजबान टीम ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत धीमी रही लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के 46 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 ओवर में 158 रन बनाए।

खेल के पहली पारी में बारिश होने की वजह से मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया था। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिखर धवर (76) ने बनाए। शुरु के 10 ओवर तक खेल पूरी तरह भारत की पकड़ में था लेकिन कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी पर दबाव बनने से रनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। उधर रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में शिखर भी चलते बने और सारा दबाव मैदान में नए-नए उतरे दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के कंधों पर आ गया।

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए खेल को 14वें ओवर तक ले आए। एक समय ऐसा था जब सभी को लग रहा था की भारत जीत जाएगा लेकिन 15वें ओवर में ऋषभ पंत के आउट होने के बाद मैच एकबार फिर कंगारुओं के पाल्हे में चला गया। आखिरी ओवर में भारत को 13 रनों की दरकार थी लेकिन भारतीय टीम 9 रन ही बना सकी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी:-

15-20 ओवर-
16वें ओवर में एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने क्रुणाल पंड्या को गेंदबाजी थमाई और ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर उनके ओवर में दो छक्के लगाते हुए इस ओवर में 17 रन बटोरे। इसके साथ क्रुणाल के चार ओवर काफी मेहंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 13.75 की इकोनोमी के साथ 55 रन दिए। 17वें ओवर में बारिश ने मैच में खलल डालने के बाद खेल को 17-17 ओवर का कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य है।

11-15 ओवर-
11वें ओवर की पहली ही गेंद पर ही कुलदीप यादव ने क्रिस लिन(20 गेंदों में 37 रन) को अपना दूसरा खिकार बनाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवैल और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद 13वें ओवर में खलील की पहली गेंद पर केल राहुल एक रन आउट करने से चूक गए। इसके बाद स्टोइनिस ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इस ओवर में 14 रन बनाए और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 100 रन भी पूरे हो गए।

वहीं 14वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने ओवर में मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन छक्के जड़े। इस ओवर में मैक्सवेल की बल्लेबाजी की बदौलत कुल 23 रन आए। इसके साथ ही 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135-3 रहा।

6-10 ओवर-
पहले पांच ओवर के बाद कप्तान विराट कोहली ने चाइनामैंन गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंद थमाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन ने तेज गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया। लिन ने 8वें ओवर में खलील अहमद के ओवर में तीन छक्के जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। वहीं अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने एरॉन फिंच(27 रन) को अपना खिकार बनाया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 64 रन पर दूसरा विकेट गंवाया।

इसके बाद विराट कोहली ने खलील की जगह ऑल-राउंडर क्रुणाल पंड्या को गेंदबाजी के लिए बुलाया और लिन ने ओवर की चौथी गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया। इसी के साथ 10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75-2 रहा।

1-5 ओवर-
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी की शुरुआत डार्सी शॉर्ट और कप्तान एरॉन फिंच ने की। भारत की तरफ से पहला ओवर अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के फेंका। पहले ओवर में किफाइती गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्र ने सिर्फ एक ही रन दिया। इसके अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ओवर में चार रन दिए।

वहीं चौथे ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी के सामने फिंच ने कप्तान विराट कोहली की तरफ कैच दिया लेकिन 12 रन के स्कोर पर कोहली ने कैच गंवा दिया। इस तरह फिंच को जीवनदान दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में कप्तान विराट कोहली ने युवा गेंदबाज खलील अहमद को गेंद थमाई। खलील ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को डार्सी शॉर्ट (07 रन) के रूप में 24 रन पर पहला झटका दिया। इसी के साथ पहले पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए। ब्रिसबेन के गाबा मैदान की पिच विश्व की सबसे तेज और बाउंसी पिच मानी जाती है। लिहाजा इस मैदान पर तेज गेंदबाज और ज्यादा घातक हो जाते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने इस मैच के लिए एक दिन पहले ही 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी थी और आज प्लेइंग XI में कुलदीप यादव के रूप में एक स्पिनर को खिलाया है।

प्लेइंड XI-

भारतीय टीम-
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद , कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया टीम- डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच (कप्तान), क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडर्मोट, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), एंड्रयू टाई, एडम जेम्पा, जेसन बेहरेंडोरफ, बिली स्टैनलेक।

Related Articles

Back to top button