फीचर्डस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर, क्लार्क, स्मिथ का शतक

steven-smithएडिलेड: दर्द से जूझते कप्तान माइकल क्लार्क के 128 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 162 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज सात विकेट पर 517 रन बना लिये। कमर के दर्द के कारण कल मैदान छोड़कर जाने वाले क्लार्क ने अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने स्मिथ के साथ वर्षाबाधित दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का शिकंजा कस दिया। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जो पूरे दिन में क्लार्क के रूप में एक ही विकेट ले सके। भारतीय गेंदबाज लाइन और लैंग्थ के लिये तरसते रहे और कमर के दर्द के बावजूद क्लार्क ने आसानी से अपने स्ट्रोक्स खेले। दूसरी ओर स्मिथ ने पांचवां टेस्ट शतक जमाया और वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 162 रन की पारी खेलकर नाबाद थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल समय से पहले रोका गया। पूरे दिन में बारिश के कारण तीन बार खेल रूका और सिर्फ 30 ओवर फेंके जा सके।
दूसरे दिन बारिश के कारण करीब चार घंटे खेल नहीं हो सका। पहली बार सुबह पहले घंटे के खेल के बाद व्यवधान पैदा हुआ। लंच के बाद दूसरे सत्र में सिर्फ 30 मिनट का खेल हो सका। अंपायरों ने तीसरे सत्र में भरपाई के लिये चाय का ब्रेक नहीं करने का फैसला किया । उसके बाद भी हालांकि सिर्फ 40 मिनट खेल हो सका, जब फिर बारिश हो गई। पूरे दिन में 30.4 ओवर ही फेंके गए और ऑस्ट्रेलिया ने 163 रन जोड़ लिये। क्लार्क ने अपनी 163 गेंद की पारी में 18 चौके लगाये। खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले रोके जाने के समय स्मिथ के साथ मिशेल जानसन क्रीज पर थे जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने काफी कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। शमी ने 24 ओवर में 120 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ईशांत ने 27 ओवर में 85 रन देकर एक विकेट चटकाया। वरुण आरोन ने 23 ओवर में 136 रन देकर दो विकेट लिये। , एजेंसी

Related Articles

Back to top button