रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘टीम के नजरिए और खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए। मुझे खुशी है कि वह (धवन) मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फॉर्म हासिल कर पाया।’
उन्होंने कहा, ‘ऋषभ में भी रन बनाने की भूख है। यह उनकेलिए शानदार मौका था। हमने पहले छह ओवर के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे। थोड़ा दबाव भी था। वे इससे अच्छी तरह निपटे और यह मैच जिताने वाली साझेदारी थी। टीम के नजरिए से यह महत्वपूर्ण है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाए।’
रोहित ने टीम के नए खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या की तारीफ की और कहा कि उनकी तरह के निडर क्रिकेटर से भारत को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब आप इस तरह सीरीज जीतते हैं तो मनोबल ऊंचा होता है। इसी मनोबल को आगे बढ़ाने की जरूरत है। बेशक ऑस्ट्रेलिया में अलग तरह की चुनौती होगी लेकिन बतौर टीम हमने एकजुट होकर जैसा प्रदर्शन किया है। उसे ही दोहराने की जरूरत है।
टी-20 सीरीज के दौरान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी पर रोहित ने कहा, ‘धोनी श्रीलंका में निदहास ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी का टीम में नहीं होना खलता है। उनकी मौजूदगी से ही सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि काफी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है विशेषकर युवा खिलाड़ियों का।’