ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना टीम इंडिया

मुंबई। कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम चार टेस्टों की सीरीज के लिये शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गई। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अंगूठे की चोट के कारण फिलहाल चार दिसंबर से शुरू होने वाले पहले ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। संभव है कि वह दूसरे टेस्ट से टीम का हिस्सा बनेंगे। नमन ओझा को धौनी की जगह रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन धौनी की वापसी के साथ ही वह स्वदेश लौट आएंगे। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 24 नवंबर से शुरू होगा जिसमें राष्ट्रीयटीम एडिलेड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद मेहमान टीम सीए आमंत्रण एकादश के साथ 28 और 29 नवंबर को इसी ग्राउंड पर दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। ब्रिसबेन में पहला टेस्ट चार दिसंबर से शुरू होगा जिसमें विराट कोहली कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में होंगे। चार टेस्टों की सीरीज में दूसरा टेस्ट एडिलेड में 12 से 16 दिसंबर तक, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक और चौथा एवं आखिरी टेस्ट तीन से सात जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ 16 जनवरी से एक फरवरी तक त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगा।
टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, नमन ओझा, रविचंद्रन अश्विन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और वरुण एरन। एजेंसी