स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचा भारत, पॉइन्ट टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

रोहित शर्मा (103) और केएल राहुल (111) के शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं अंकतालिका पर।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहंच गई है। जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम ने नौ मैचों में से सात में जीत दर्ज की है, एक में हार और उसका एक मैच बेनतीजा रहा। विराट ब्रिगेड अब 15 अंकों और +0.809 की शानदार रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अंकतालिका में पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम नौ मुकाबले खेलने के बाद सात जीत और दो हार के साथ अभी 14 अंकों और 0.868 की रन रेट के साथ अब दूसरे पायदान पर है।

न्यूजीलैंड को हराते ही अंक तालिका में तीसरे पायदान पर वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम पहुंच गई है। टीम नौ मुकाबले खेलने के बाद छह जीत और तीन हार के साथ अभी 12 अंकों और 1.152 की रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है।

अंकतालिका में न्यूजीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। कीवी टीम में नौ मैच में से पांच में जीत, तीन में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक एक मैच बेनतीजा रहा।

टीम खेले जीत हार बेनतीजा अंक रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया 9 7 1 0 15 +0.809
2 टीम इंडिया 9 7 2 1 14 +0.868
3 इंग्लैंड 9 6 3 0 12 +1.152
4 न्यूजीलैंड 9 5 3 1 11 +0.175

Related Articles

Back to top button