स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टीव स्मिथ ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद अपना गुनाह कुबूल करने वाले आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारी दबाव और चहुँमुखी निंदा के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ साथ उप कप्तान डेविड वार्नर ने भी पद का त्याग कर दिया है. इसके बाद टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों और मौजूदा टेस्ट के लिए टीम पैन को टीम की कप्तानी सौपी गई है. क्रिकेट को शर्मसार और कलंकित करने वाले स्टीव स्मिथ के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कहा था कि उन्हें टीम की कप्तानी से जल्द हटाया जाए.ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टीव स्मिथ ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

बता दें कि केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए. बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया. इस  घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग की बात मानी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉल टेंपरिंग के इस मामले की पूरी जांच करेगा, जबकि दूसरी तरफ इस घटना के कुछ ही घंटे बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सीए से स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. 

सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी इस घटना को ‘चौंकाने वाला और निराशाजनक ककर दिया था .टर्नबुल ने कहा,  ‘यह पूरे देश के लिए और जो बैगी ग्रीन को पहनते हैं उनके लिए शर्मिंदा करने वाली घटना है. यह गलत है और मैं जल्द ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्णायक कार्रवाई करने की आशा करता हूं.’ ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने स्मिथ की इस हरकत पर दुख प्रकट करते हुए इसे शर्मनाक घटना करार दिया था. 

Related Articles

Back to top button