ऑस्ट्रेलिया ने भगवान गणेश का बनाया ऐसा रूप! भारत ने AUS से दर्ज कराया विरोध
ऑस्ट्रेलिया में एक विज्ञापन में भगवान गणेश को मांस खाता हुआ दिखाया गया, जिसपर विवाद बढ़ गया है. भारत ने इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के सामने कूटनीतिक विरोध दर्ज करा दिया है. कैनबरा में भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय, फूड डिपार्टमेंट के सामने शिकायत दर्ज की है और मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन लेने की बात की है.
OMG…अब ये जनरेटर बनाएगा इंसानी नसों में बहने वाले खून से बिजली…
भारतीय उच्चायोग ने अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बसे कई भारतीयों ने इस ऐड के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया था, जिसके बाद हमने शिकायत की है. इस ऐड से भारतीयों की धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंची है.
इस विज्ञापन का टाइटल ‘You Never Lamb Alone’ है, जिसपर विवाद हुआ है. इसमें कई धर्मों के भगवान को एक साथ दिखाया गया है, जिसमें यीशू, बुद्ध के साथ भगवान गणेश को दिखाया गया है. जिसमें सभी मीट खा रहे हैं, इस पर भारतीय मूल के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी.