स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी की फिर होगी वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वन-डे में आखिरी बार ब्लू जर्सी में नजर आने वाले धोनी के फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी है। धोनी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों देशों के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए जल्द ही टीम का एलान किया जाएगा।
रिपोर्टस की माने तो पूर्व भारतीय कप्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए भी आजमाया जा सकता है। धोनी के अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह भी वनडे और टी-20 टीम में तय मानी जा रही है। ऐसे में दिनेश कार्तिक का पत्ता कट सकता है।

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के चयन में भी संदेह है। अक्टूबर के बाद से ही मैदान से दूर रहे धोनी के पिछले सात इंटरनेशनल मैच कोई खास नहीं रहे। इसमें उनका स्कोर क्रमश: 23, 7, 20, 36, 8, 33 और 0 रन रहा।
एमएस धोनी का प्रदर्शन भले ही धमाकेदार नहीं रहा हो, लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पहले ही साफ कर चुके हैं कि माही 2019 विश्व कप टीम में शामिल होंगे। ‘मुंबई मिरर’ की रिपोर्ट भी इस बात को पुख्ता करती है कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टी-20 टीम में भी शामिल किया जाएगा।
बता दें कि टेस्ट श्रृंखला के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वन-डे खेलने हैं। फिर न्यूजीलैंड दौरे पर 5 वनडै मैच खेलना है। इसके बाद तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है।