ऑस्ट्रेलिया में तूफान डेबी’ की आशंका
3,500 लोगों को बाहर निकाला गया
केनबरा (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया में प्रशासन ने सोमवार को चक्रवात ‘डेबी’ के पहुंचने से पहले ही हजारों लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है। खबरों के अनुसार, ‘डेबी’ इस वक्त तीसरी श्रेणी का तूफान है और इसके 28 मार्च को यहां पहुंचने की आशंका है।
ऑस्ट्रेलिया के मौसम ब्यूरो के अनुसार मंगलवार को उत्तरी क्वींसलैंड तट पर पहुंचने तक यह श्रेणी चार का हो सकता है। इलाके से करीब 3,500 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। स्कूलों व डेकेयर सेंटर को भी आगामी सूचना तक ऐहतियातन बंद रखने को कहा गया है। जेटस्टार, वर्जिन तथा क्वांतस एयरलाइंस ने टाउन्सविले, हैमिल्टन व मैके के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। क्षेत्र में चक्रवात के पहुंचने से पहले हालात का जायजा लेने के लिए 1,000 से अधिक आपातकालीन सेवाओं और सशस्त्र बलों की टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह साल 2011 में आए चक्रवात ‘यासी’ से अधिक सशक्त हो सकता है, जिसके कारण छह साल पहले ऑस्ट्रेलिया में भारी तबाही हुई थी।