ऑस्ट्रेलिया में पड़ा रनों का ‘सूखा’, बल्ला उठाने के लिए तरस रहे हैं खिलाड़ी
इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले गये जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूवात अच्छी रही क्योंकि पहले टी20 मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर ली थी पर दूसरा टी20 मुकाबला बार बार बारिश होने की वजह से निरस्त रहा। तो वहीं तीसरे मुकाबले में इंडियन टीम से ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों को इस बार इंडियन टीम के खिलाडि़यों ने कड़ी टक्कर दी, जिसमें गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने में कोई कसर नही छोड़ी है।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि बीते रविवार को हुये अंतिम टी20 मुकाबले में इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों को कड़ी टक्कर देते हुये 1.1 से इस सीरीज में जीत दर्ज कर बराबरी कर ली है। ऐसे में टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुये, क्योंकि सिडनी की बैटिंग पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 20 ओवर में महज 164 रन ही बना सके, हैरानी की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी, जबकि उस टीम में कई खतरनाक बल्लेबाज थे पर सभी धुरधर ढेर हो गये।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सिडनी में होने वाले आखिरी टी20 में धवन और रोहित शर्मा ने मिलकर ही 4 छक्के लगा डाले, दोनों ही बल्लेबाजों ने 2-2 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, यहां तक कि के एल राहुल ने भी छक्के से अपना खाता खोला, यही नहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछले 7 टी20 मैचों में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका है, पिछले 7 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रनों का रहा है। ऐसे में साफतौर पर दिख रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है, उसके बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।