अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार महिला बनी रक्षा मंत्री

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
payanayकैनबरा :ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज अपने कैबिनेट में व्यापक बदलाव कर अधिक महिलाओं को अवसर दिया है जिसके चलते पहली बार किसी महिला को रक्षा मंत्री बनाया गया है । कुछ दिन पहले ही पार्टी के अंदर टोनी एबॉट को सत्ताच्युत कर वह प्रधानमंत्री बने हैं । 60 वर्षीय अरबपति और पूर्व बैंकर तथा व्यवसायी ने आज कैबिनेट में महिलाओं की संख्या दो से बढ़ाकर पांच करने की घोषणा की जिसमें रक्षा मंत्री मैरिसे पायने भी हैं।कंजरवेटिव लिबरल पार्टी के अंदर नरमपंथी माने जाने वाले टर्नबुल ने बदलाव में एबॉट के कुछ महत्वपूर्ण सहयोगियों को कैबिनेट से बाहर रखा है और युवा तथा नरमपंथी उम्मीदवारों को मौका दिया गया है । एबॉट के कुछ सहयोगियों को दरकिनार किया गया या उन्हें विभाग नहीं दिए गए जबकि वित्त मंत्री जो हॉकी का संसद से इस्तीफा सबसे आश्चर्यजनक रहा। सामाजिक सेवा मंत्री स्कॉट मॉरीसन को हॉकी के स्थान पर वित्त मंत्री बनाया गया।

Related Articles

Back to top button