अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में भारी मूसलाधार बारिश से मिली लोगों को राहत

ऑस्ट्रेलिया में मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को कुछ राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर चार दिन तक हुई जोरदार बारिश और तीन साल के सूखे के बाद महीनों तक जंगलों में लगी आग से हुई तबाही के बाद थोड़ा सुकून हासिल हुआ है। लेकिन अभी बड़े एरिया में तूफान और मौसम ज्यादा खराब होने का भी अनुमान लगाया है।

सिडनी और आसपास के इलाकों में पिछले 30 साल के दौरान यह सबसे जोरदार बारिश दर्ज की गई है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले इलाके न्यू साउथ वेल्स के जंगल बारिश से सराबोर हो गए हैं। जिन बांधों में पानी कम हो रहा था उनमें भी अब पानी भर गया है।

पिछले एक साल में जिन ग्रामीण इलाकों में उतनी बारिश नहीं हुई जितनी हालिया इन 4 दिनों में हुई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से 33 लोगों की जान चली गई थी।

Related Articles

Back to top button